हिंदी में पढ़ें

ऑनलाइन स्टॉक मार्किट कोर्सेज – Share Market Course in Hindi

इस साल निफ़्टी और सेंसेक्स तो जैसइ रुकने का नाम ही नहीं ले रह। इससे इंडिया की इकनोमिक तेज़ी का अंदाज़ा लगाया जा सकता हैं। तो ज़ाहिर सी बात हैं की ज़्यादा से ज़्यादा लोग इस स्टॉक मार्किट तेज़ी का फायदा उठाना चाहेंगे। भारतीय शेयर बाज़ारों ने पिछले कुछ सालों में अलग – अलग उम्र के लाखों लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया है। ख़ासतौर पर जब युवा वर्ग या ‘मिलेनियल्स’ की बात आती है, तो शेयर बाज़ार अतिरिक्त आय कमाने का अच्छा ज़रिया बनकर उभरा है। 

जनवरी 2023 में डीमैट खातों की संख्या बढ़कर 11 करोड़ हो गई, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 8.4 करोड़ थी, यानी 31% की वृद्धि। अपने पोर्टफोलियो से सकारात्मक रिटर्न कमाने के लिए ज़्यादातर लोग अपनी आमदनी मेसे कुछ हिस्सा शेयर्स में इन्वेस्ट करने लगे है।  

शेयर बाज़ारों के ज़्यादातर नए निवेशकों को एक सवाल ज़रूर होता है, कि कुछ ट्रेडर्स और निवेशक शेयर बाज़ार के जोखिम के बावजूद लगातार मुनाफा कैसे कमाते हैं। इसका जवाब है – शेयर बाजार को अछि तरह से जानना और टॉप स्टॉक मार्किट सम्बंधित कोर्सेज यानि पाठ्यक्रम से अधिक जानकारी प्राप्त करना। 

शेयर बाज़ारों के बारे में कैसे जानें?

भारत में सरकारी या सरकार द्वारा प्रमोटेड एजेंसियां अलग – अलग इंस्टिट्यूटस के माध्यम से कई तरह के ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाते हैं। जो लोग शेयर बाज़ारों में नए हैं और ट्रेडिंग और निवेश के बारे में ज्ञान हासिल करना चाहते हैं, वे एक अच्छा शेयर ट्रेडिंग कोर्स यहां से कर सकते हैं।

भारत में शेयर बाज़ार सम्बंधित टॉप स्टॉक मार्किट कोर्सेस :

जानते हैं ऐसे टॉप इंस्टिट्यूटस और स्टॉक मार्केट कोर्सेस की लिस्ट के बारे में, जो वे भारत में प्रदान करते हैं :

फ़िसडम अकेडमी

यह उन लोगों के लिए सही जगह है जो शेयर बाज़ारों में ट्रेडिंग और निवेश के लिए अपने टेक्निकल एनालिसिस स्किल को बढ़ाना चाहते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर करवाया जाने वाला ‘फाउंडेशन प्रोग्राम’ अच्छे क्वालिफाइड इंडस्ट्री में काम कर रहे प्रोफेशनल्स से आता है जो इस 4 हफ्ते के प्रोग्राम में लाइव क्लासेज देते हैं। रिस्क मैनेजमेंट से लेकर बाज़ार के ट्रेंड्स की पहचान करने तक, यह प्रोग्राम एक नए निवेशक के लिए फायदेमंद हो सकता है क्योंकि इसे एक प्रैक्टिकल एप्रोच को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

फ़िसडम अकेडमी’ के ‘फाउंडेशन प्रोग्राम’ की प्रमुख विशेषताएं यहां दी गई हैं :

  • यह 4 हफ्ते का प्रोग्राम है जिसमें एक्सपर्ट्स द्वारा ली जाने वाली 6 घंटे की मास्टर क्लासेज और मेंटर्स के साथ डाउट – सॉल्विंग सेशन शामिल हैं
  • यह प्रोग्राम अपने सभी स्टूडेंट्स को एक्सपर्ट्स और कोर्स के साथियों से सीखने के लिए 6 महीने की ‘कम्युनिटी एक्सेस’ की भी सुविधा देता है
  • बाज़ार के ट्रेंड और एंट्री-एग्जिट लेवल्स की पहचान करना
  • टेक्निकल इंडीकेटर्स और एनालिसिस की मदद से ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी को समझना
  • इंट्राडे और स्विंग ट्रेडिंग का ज्ञान
  • रिस्क मैनेजमेंट तकनीक
  • कैंडलस्टिक पैटर्न की अच्छी समझ
  • चार्टिंग टेक्निकल इंडीकेटर्स की पहचान

सबसे बड़ी बात ये हैं की यह कोर्स पूरा करने पर आपको बीएसई से ट्रेनिंग सर्टिफिकेट मिलता है।

एनएसई अकेडमी

यह अकेडमी ऐसे शुरुआती निवेशकों को वित्तीय ज्ञान और शिक्षा देने के लिए स्थापित की गई थी, जो शेयर बाज़ार की अपनी यात्रा शुरू ही कर रहे हैं। 

ये स्टूडेंट्स की फाइनेंशियल नॉलेज बढ़ाने के लिए अलग – अलग कोर्सेस की चॉइस देने के साथ ऐसे स्टूडेंट्स के लिए सर्टिफिकेशन भी देती है जो इसी फील्ड में अपना प्रोफेशनल करियर बनाना चाहते हैं। 

एनएसई अकेडमी के कुछ सर्टिफिकेशन प्रोग्राम हैं:

  • एनएसई अकेडमी सर्टिफिकेशन इन फाईनेंशियल मार्केट्स  – एनसीएफएम
  • एनसीएफएम फाउंडेशन, इंटरमीडिएट एंड एडवांस्ड कोर्सेस
  • सर्टिफाइड मार्किट प्रोफेशनल  – एनसीएमपी
  • प्रोफिशिएंसी सर्टिफिकेट

इन सब में एनसीएफएम सबसे अधिक डिमांड वाले कोर्सेस में से एक है। इसमें फाईनेंशियल मार्केट्स में काम करने के लिए ज़रूरी स्किल्स दिए जाते हैं और ऑनलाइन टेस्टिंग द्वारा प्रैक्टिकल नॉलेज भी जांची जाती है।

एनएसई अकेडमी के कोर्स शेयर बाज़ार में ज्ञान बढ़ाने के अलावा उन लोगों के लिए भी फायदेमंद है जो एक अच्छा वित्तीय प्रोफाइल बनाना चाहते हैं। 

बीएसई अकेडमी

बीएसई अकेडमी भी शेयर बाज़ार के निवेशकों के लिए कई कोर्स चलाती है जो बाज़ारों का अपना ज्ञान बढ़ाना चाहते हैं। अकेडमी के कुछ ख़ास सर्टिफिकेशन प्रोग्राम हैं :

  • रिस्क मैनेजमेंट
  • टेक्निकल एनालिसिस
  • स्टॉक मार्किट
  • बांड मार्किट
  • इन्वेस्टमेंट बैंकिंग
  • इक्विटी रिसर्च

इन ट्रेनिंग प्रोग्राम्स के एग्जाम और सर्टिफिकेशन ‘बीएसई अकेडमी सर्टिफिकेशन ऑन फाईनेंशियल मैनेजमेंट’ या ‘बीसीएफएम’ द्वारा नियंत्रित किये जाते हैं। बीएसई अकेडमी प्रोग्राम्स के प्रमुख पहलू :

  • प्रोफेशनल स्तर का ज्ञान मिलता है
  • सभी प्रोग्राम्स के साथ डिटेल्ड कोर्स मटिरिअल दिया जाता है
  • एक्साम्स और सर्टिफिकेशन
  • शेयर बाज़ार के बहुत से टॉपिक्स को शामिल किया जाता है

निफ्टी ट्रेडिंग अकेडमी

शेयर बाज़ार के निवेशक जो लाइव मार्केट सेशन के बारे में सीखना और एक्सपीरियंस हासिल करना चाहते हैं, वे निफ्टी ट्रेडिंग अकेडमी के कोर्सेस का लाभ उठा सकते हैं। इनके प्रोग्राम टेक्निकल एनालिसिस का ज्ञान बढ़ाने के हिसाब से डिज़ाइन किए गए हैं।

अकेडमी के कुछ प्रोग्राम हैं :

  • टेक्निकल एनालिसिस कोर्स में डिप्लोमा
  • स्टॉक मार्केट बिगिनर्स कोर्स
  • इंट्राडे ट्रेडिंग कोर्स
  • एडवांस्ड टेक्निकल एनालिसिस
  • सॉफ्टवेयर – बेस्ड प्योर प्रॉफिट कोर्स फॉर ट्रेडर्स

इन प्रोग्राम्स की कुछ विशेषताएं हैं :

  • उच्च क्वालिटी कोर्स डिज़ाइन
  • आसान टीचिंग पैटर्न
  • करियर को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया कोर्स
  • बाज़ारों पर मजबूत ज्ञान आधार बनाने में मदद करता है
  • अपना ट्रेडिंग या इन्वेस्टिंग बिज़नेस शुरू करना सिखाता है

एनआईएफएम – नेशनल  इंस्टिट्यूट ऑफ़ फाईनेंशियल मार्केट्स

एनआईएफएम को 1993 में वित्त मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया था। इसमें एग्जाम सर्टिफिकेशन के साथ – साथ कई स्टॉक मार्किट कोर्सेस भी करवाए जाते हैं।

इनमें से कुछ कोर्स ये हैं  :

  • पोस्ट -ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फाईनेंशियल मैनेजमेंट
  • पोस्ट -ग्रेजुएट डिप्लोमा इन रिसर्च एनालिसिस
  • फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट – एफपीएम
  • एनआईएफएम सर्टिफाइड टेक्निकल एनालिस्ट
  • एनआईएफएम सर्टिफाइड स्मार्ट इन्वेस्टर
  • एनआईएफएम सर्टिफाइड प्रिपरेशन मॉडयूल

एनआईएफएम के कोर्स स्टॉक मार्केट के प्रैक्टिकल ज्ञान के बजाय उनके किताबी ज्ञान पर ध्यान देने वाले हैं। हालांकि इनमें स्टूडेंट्स का अधिक समय लग सकता है, पर ये मजबूत ज्ञान आधार बनाने के हिसाब से बहुत लाभदायक हैं।   

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट सर्टिफिकेशन – एनआईएसएम

एनआईएसएम को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा शुरू किया गया था और यह वित्तीय बाज़ारों के काम करने के तरीकों और उनसे सम्बंधित ज्ञान और शिक्षा देता है। अधिक से अधिक लोगों को कवर करने के लिए एनआईएसएम ने पूरे देश में कई केंद्र खोले हैं।

इनके कुछ प्रोग्राम हैं:

  • करेंसी डेरिवेटिव सर्टिफिकेशन एग्जाम
  • रजिस्ट्रार एंड ट्रांसफर एजेंट सर्टिफिकेट एग्जाम फॉर कॉर्पोरेट एंड म्यूचुअल फंड्स
  • सिक्योरिटीज इंटरमीडियरीस कंप्लायंस एग्जाम
  • इशुअर्स कंप्लायंस सर्टिफिकेट एग्जाम
  • इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स सर्टिफिकेट एग्जाम

अंत में

शेयर बाजार की दुनिया में प्रवेश करना कठिन हो सकता है। इसलिए, निवेशकों को शेयर बाजारों के बारे में सही जानकारी होने ज़रूरी है। हमने इस ब्लॉग में आपको छह भारतीय शेयर बाजार पाठ्यक्रमों की सारी जानकारी दी है। इन पाठ्यक्रमों में शामिल होकर निवेशक शेयर मार्किट ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं, बाजार की गतिशीलता को समझ सकते हैं और स्मार्ट इन्वेस्टमेंट निर्णय ले सकते हैं। यह देखते हुए कि ये सभी पाठ्यक्रम वैध प्रमाणन के साथ आते हैं, निवेशकों को उनकी गुणवत्ता और लाभों का आश्वासन दिया जा सकता है।

स्टॉक मार्किट प्रोग्राम्स से सम्बंधित कुछ प्रश्न (FAQs)

1. क्या स्टॉक मार्केट कोर्स ज़रूरी है?

जो लोग बाज़ार में नए हैं उनके लिए शेयर बाज़ार की पढाई महत्वपूर्ण है। कुछ कोर्स बाज़ार के कामकाज, सम्बंधित भाषा, उसके रिस्क की बेसिक समझ प्रदान कर सकते हैं ताकि नए लोगों को ट्रेडिंग या निवेश के लिए अच्छे से तैयार किया जा सके।

2. क्या मैं स्टॉक मार्केट कोर्स ऑनलाइन सीख सकता हूं?

जी हाँ। आप ऑनलाइन स्टॉक मार्केट कोर्स कर सकते हैं क्योंकि कई जाने – माने इंस्टिट्यूट ऑनलाइन कोर्स की सुविधा देते हैं।

3. भारतीय शेयर बाज़ार के लिए कौन सा कोर्स सबसे अच्छा है?

भारतीय शेयर बाज़ार में शुरुआत करने के लिए कोई व्यक्ति निफ्टी ट्रेडिंग अकेडमी के कोर्स कर सकता है। यह अकेडमी कुछ बेहतरीन क्वालिटी और शेयर बाज़ार के बहुत से टॉपिक्स कवर करने वाले प्रोग्राम्स करवाता है जो देश भर में रिकॉगनाइज़्ड हैं ।

4. मुझे भारत में स्टॉक खरीदने के लिए क्या चाहिए?

भारत में स्टॉक खरीदने के लिए आपके पास भारत में रजिस्टर्ड ब्रोकर के साथ एक ट्रेडिंग और डीमैट खाता होना चाहिए। पैन कार्ड और बैंक खाता होना भी अनिवार्य है।

5. शुरुआती लोग भारत में स्टॉक कैसे खरीदते हैं?

शेयर बाज़ार प्रोग्राम के माध्यम से शेयर बाजारों का कुछ बेसिक ज्ञान प्राप्त करने के बाद शुरुआती लोग भारत में स्टॉक खरीद सकते हैं। शेयर बाज़ार का एक कोर्स शेयर बाज़ार में  निवेश शुरू करने की बुनियादी आवश्यकताओं पर अच्छी जानकारी प्रदान कर सकता है।

Karunesh Dev

Recent Posts

Expert Recommended Stocks

Thank you for showing interest in taking a BTST position using our Delivery Plus product.…

2 months ago

Congratulations! Your 30-minute FREE session is confirmed.

Thank you for showing interest in the consultation on trading strategies!Our expert will reach out…

5 months ago

How to sell shares of unlisted companies?

Even if you are a new participant in the stock market, the process of buying…

10 months ago

Interest Coverage Ratio – Meaning, Types, Interpretation & Importance

A company’s debt position can be gauged using the interest coverage ratio or ICR. This…

10 months ago

Muhurat trading timings 2023-24: Indian stock exchanges

Muhurat Trading, a cherished tradition in the Indian stock market, takes place on Diwali, the…

10 months ago

Best Gold stocks to invest in India 2023

All that glitters is not gold, this is a saying that we have heard for…

11 months ago